लता मंगेशकर के निधन पर ग़मगीन पाकिस्तान: आज भारत ने जो खोया उसकी भरपाई 1000 पाकिस्तान भी नहीं कर पाएंगे
संगीत धर्म, ज़ात और सरहद की दीवार पार कर जाता है। इस बात को एक बार फिर साबित किया आज लता मंगेशकर के निधन ने। लता मंगेशकर के निधन पर जहां भारत पूरी तरह क्षुब्ध है वहीं पाकिस्तान भी ग़मगीन है।