\"बागी 3\" का पहला गाना 'दस बहाने 2.0', टाइगर- श्रद्धा संग झूमने के लिए हो जाइए तैयार
"बागी 3" के ग्लैमरस ट्रैक 'दस बहाने' 2.0 से टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर का लुक आज निर्माताओं द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। क्लासिक "दस बहाने" का रीलोडेड वर्जन जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा।